ब्यूरो रिपोर्ट
बाराबंकी संदेश महल समाचार
कुत्ता टहला रही एक युवती पर अधिवक्ता ने गोली मारी युवती तो बच गई, लेकिन कुत्ते की गोली लगने से मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला शहर कोतवाली का है।
मोहल्ला विजयनगर की कल्पना चतुर्वेदी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह रात में अपने पालतू कुत्ते मैडी को टहलाने जाती थी तो अधिवक्ता अरविंद वर्मा भुल्लन उसके साथ गालीगलौज करते थे। रविवार की रात भी वह अपने कुत्ते को टहलाने गई, जहां अपने दरवाजे पर खड़े अरविंद वर्मा ने बिना वजह गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कुत्ता टहलाने से मना किया। पीछे से कल्पना का भाई अभिषेक उर्फ रानू भी आ रहा था।
आरोप है कि गालीगलौज करते हुए अरविंद ने अपने लाइसेंसी असलहे से कल्पना पर गोली चला दी, लेकिन गोली कुत्ते के जा लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों भाई-बहन गोली चलने के बाद वहां से भाग निकले। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने कुत्ते के शव का पोस्टमार्टम कराया है। इंस्पेक्टर संजय मौर्य ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी वकील के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।