पूर्व विधायक ने ग्राम प्रधान के साथ लोधेश्वर धाम की सफाई

संदीप शुक्ला
महादेवा बाराबंकी संदेश महल समाचार

भारत सरकार द्वारा राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान का आवाहन 2 अक्टूबर गांधी जयंती से पहले कर 1 अक्टूबर को 1 घंटे श्रमदान कर मनाये जाने को अपील की, प्रधानमंत्री के आवाहन पर सुप्रसिद्ध पौराणिक तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव में रामनगर के पूर्व विधायक शरद अवस्थी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ के साथ लोधेश्वर धाम पहुंचकर , ग्राम प्रधान लोधौरा अजय कुमार तिवारी उर्फ राजन, क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीश यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोज वर्मा, जिला कार्य समिति सदस्य अनिल अवस्थी, भाजपा महादेवा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, महादेव मंडल उपाध्यक्ष श्याम जी मिश्रा आदि कर्ताओं के साथ मंदिर प्रांगण में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई, झाड़ू लगाने के पश्चात पानी डालकर वाइपर से सफाई करते हुए सभी को यह संदेश दिया गया सभी लोग अपने आसपास स्वच्छता के लिए 1 घंटे श्रमदान कर अपने आसपास का वातावरण शुद्ध वा स्वच्छ रखें जिससे मलेरिया, डेंगू आदि रोग जनित बीमारियों से होने वाली घातक बीमारियों से अपने व अपने समाज व परिजनों को बचाया जा सके, सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के लिए ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई थी लोधेश्वर महादेव अंतर्गत ग्रामसभा लोधौरा बहुत बड़ी ग्राम पंचायत है जिसमें सफाई व्यवस्था एक सफाई कर्मी की जिम्मे पर है, इसके पहले चार सफाई कर्मी ग्राम सभा लोधौरा में नियुक्त थे किन परिस्थितियों में उनका ट्रांसफर किया गया इसका जवाब किसी के पास नहीं मिल रहा जबकि नई नियुक्ति नहीं की गई आखिर क्यों, सरकार की स्वच्छता अभियान को मनमानी अधिकारियों के द्वारा ठेंगा दिखाया जा रहा है जिससे लोधेश्वर धाम में जगह-जगह आपको गंदगी देखने को मिल जाएगी,इस पर जिम्मेदार अधिकारियों को ध्यान देना ही होगा जिस से स्वच्छता बनी रहे इस स्वच्छता अभियान के अवसर पंचायत सहायक निखिल द्विवेदी ,रोजगार सेवक इस्लाम, अनुभव तिवारी, ग्राम पंचायत सदस्य नजर मोहम्मद, बुद्धि, लोधौरा सफाई कर्मी राजा,गुड्डू,दिलीप मिश्रा,अजय, आदि भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।