राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन में बृहद अभियान चलाकर बनाए जा रहे हैं आयुष्मान कार्ड

संदीप शुक्ला
महादेवा बाराबंकी संदेश महल समाचार

विकासखंड सूरतगंज की ग्राम सभा लोधौरा में आयुष्मान कार्ड का प्रचार प्रसार कर बृहद स्तर पर पंचायत सहायक के द्वारा कार्ड बनाए जा रहे हैं।सरकार द्वारा राष्ट्र स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत चलाई जा रही है आयुष्मान योजना के तहत बीपीएल कार्ड धारकों के लिए चलाई जा रही योजना में आयुष्मान कार्ड इस समय जोरों पर बनाए जा रहे ,देश के हर वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की है. यह विश्व की सबसे बड़ी स्वस्थ योजना है जिसके जरिए करोड़ों निम्न आय वर्ग और मध्यवर्गीय आम जनमानस को 5 लाख रुपये तक का गंभीर असाध्याय बीमारियों का इलाज मुफ्त में आयुष्मान कार्ड के द्वारा किया जाएगा, विकासखंड सूरतगंज की ग्राम पंचायत लोधौरा में आयुष्मान कार्ड का प्रचार प्रसार कर लोगों को इसके प्रति जागरूक कर कार्ड बनवाने को प्रेरित किया जा रहा है लोधौरा ग्राम प्रधान अजय कुमार तिवारीउर्फ राजन,व पंचायत सहायक आदर्श द्विवेदी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज वर्मा ग्राम पंचायत सदस्यों, आंगनवाड़ी,एएनएम आशा बहूओं के साथ लगातार मीटिंग कर लोगों को जागरुक कर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं भारत सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ आम जनमानस को मिल सके,ग्राम प्रधान व पंचायत सहायक के द्वारा प्रयास किया जा रहा है ज्यादा से ज्यादा लोगों के आयुष्मान कार्ड बन जाए जिससे उनको लोगों को इसका लाभ मिल सके जरूरत पड़ने पर सरकारी योजना का लाभ ग्रामीण जनता को मिले। इस अवसर पर कोटेदार दुर्गा प्रसाद एएनएम मुस्कान ,संघीय अनीता राव, आशा बहू उषा बाजपेई ,सुनीता मिश्रा, अनामिका मिश्रा,अमीना खातून,आंगनबाड़ी कार्यकत्री रानी मिश्रा, सुरेश कुमारी रोजगार सेवक मोहम्मद इस्लाम, अंकित यादव, राहुल आदर्श तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!