हिमांशु यादव
आगरा संदेश महल समाचार
आगरा रेलवे कैंट की 200 मीटर दूरी खेरिया पुल के आगे रेलवे लाइन पार करते समय अज्ञात युवक सप्ताह एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक का पैर कट गया। दूसरे पैर की एड़ी कट गई थी।जिसकी सूचना आगरा कैंट जीआरपी प्रभारी बलराम सिंह यादव को मिली तत्काल प्रभाव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को तत्काल अस्पताल भिजवाया जहां पर उसकी मौत हो गई है।अज्ञात युवक का अभी तक कोई पता नहीं चला है। ना कोई उसके पास आईडी प्रूफ मिला जिससे उसका पता लगा जा सके युवक के शव को मोर्चरी में रखा गया है अगर किसी को इस युवक का कोई पता चले तो आगरा केंट जीआरपी प्रभारी से संपर्क करें।