जीपीए के तत्वाधान में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार


स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पुनीत कार्य है इस तरह का आयोजन लगातार होने चाहिए उक्त बातें रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करने के दौरान प्रेमा ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती अंजना पांडेय ने कहा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि समाजसेवी केडी यादव तथा कार्यक्रम का सफल संचालन रमेश दुबे ने किया। इस मौके पर भारी संख्या में पत्रकार तथा ग्रामीण मौजूद रहे। बताते चले कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा रविवार को दिव्यांश पब्लिक स्कूल पर एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । पूर्व सूचना के आधार पर भारी संख्या में ग्रामीण महिलाएं मौके पर पहुंचकर इस शिविर में भाग लिया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतीत प्रेमा ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती अंजना पांडेय ने वरिष्ठ समाजसेवी सपा नेता केडी यादव के साथ फीता काटकर कार्यक्रम की शुरूआत किया। इस मौके पर अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । वहीं पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए श्रीमती अंजना पांडेय ने कहा कि इस तरह का आयोजन बहुत ही पुनीत कार्य है समाज सेवा सबसे बड़ा धर्म होता है ।समझ में इस तरह की विचारधारा हो जाए तो आपसी भाईचारा पूरी तरह से मजबूत होगा और लोग एक दूसरे के सुख-दुख में खड़ा होकर एक मिसाल कायम कर सकते हैं ।उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल के पत्रकार काफी ईमानदारी और मेहनत से अपने दायित्वों का निर्माण करते हैं लेकिन उन्हें कोई वेतन नहीं मिलता फिर भी उनकी ईमानदारी और मेहनत समाज के दबे कुचले लोगों के लिए एक आशा की किरण होती है।वही अपने संबोधन में सपा नेता केडी यादव ने कहा इस तरह का आयोजन निश्चित रूप से एक सराहनी काम है इस तरह के आयोजन में जहां भी मेरी जरूरत लगे मैं 24 घंटे खड़ा रहूंगा ।वहीं सिविल मित्र चिकित्सक के रूप में पहुंचे डॉक्टर रेहान खान और रुही खान ने आए हुए महिलाओं और पुरुषों का जांच किया और आवश्यक दवा भी दिए इस दौरान दिव्यांश पब्लिक स्कूल की प्रबंध निदेशिका राजमती यादव ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें बधाई दिया। इस दौरान महबूब पठान घनश्याम त्रिपाठी, बुद्ध सागर मिश्रा, जगदीश पांडेय, परमात्मा यादव, प्रमोद गोस्वामी ,सौरभ तिवारी, अकील अहमद, गुंजा मद्धेशिया अश्वनी पांडेय समेत तमाम लोग मौजूद रहे।