रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
विद्युत विभाग ने तड़के ही शहर के डैंपियर नगर अंता पाड़ा सहित कई क्षेत्रों में विद्युत चोरी पकड़ो अभियान चलाया। जिसमें करीब एक दर्जन से अधिक उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े गए हैं। लाखों रुपए की पेनल्टी लगने के साथ-साथ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
एसडीओ सिटी अंशुल शर्मा के नेतृत्व में बिजली चोरी पकड़ो टीम ने डैंपियर नगर अंता पाड़ा मुर्गा फाटक सहित कई स्थानों पर केबिल काटकर डीपी बॉक्स से सीधे केबिल डालकर विद्युत चोरी करते उपभोक्ताओं को घरदबोचा। छापा मार कार्यवाही से इन मोहल्लों में बिजली चोरी करने वालों की नींद उड़ गई। टीम ने भारी मात्रा में केबिल एकत्रित की है।
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के केंट एरिया के एसडीओ अंशुल शर्मा ने अवगत कराते हुए जानकारी दी कि आज से अलग अलग मोहल्ला कॉलोनी में प्रतिदिन छापामार चेकिंग की जाएगी। चोरी करते पकड़े गए उपभोक्ता के खिलाफ भारी जुर्माना के साथ-साथ पुलिस में धारा 135 के तहत मुकदमा भी लिखा जाएगा। छापामार टीम में अभियंता होशियार सिंह अभियंता सत्येंद्र कुमार मौर्य राकेश यादव आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।