महिला ने लड़की भगा ले जाने का लगाया आरोप नाम दर्ज़ थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी थाना घिरोर में विमला देवी पत्नी सागर चन्द्र जाटव निवासी मोहल्ला फर्रास थाना घिरोर जिला मैनपुरी ने बताया कि मेरी पुत्री शिवानी कुमारी उम्र 18 वर्ष की शादी शीलेन्द्र निवासी भीमनगर जनपद फिरोजावाद के साथ 1 बर्ष पूर्व की थी जो इस समय मेरे पास रह रही थी मेरे पडौस मे साबरा के मकान में किराये पर रह रहे अतुल पुत्र सुरेश चन्द्र पंडित निवासी शिकोहाबाद जिला फिरोजावाद व अनुज पुत्र पप्पू निवासी मोहल्ला फर्रास कस्वा घिरोर के सहयोग से दिनांक 21,दिसंबर,23 को समय करीव दिन 3.30 वजे मेरी पुत्री शिवानी को बहला फुसलाकर ले गये है। महिला ने बताया कि अब तक मे अपनी पुत्री की रिस्तेदारी व अन्य जगह तलाश करती रही मगर कहीं भी पता नहीं लगा।

error: Content is protected !!