हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव हुसैनपुर चौराहे पर दुकान करने बाले गोलू गौर के गूजरपुर निवासी ऑटो चालक ने शुक्रवार सायं टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने के बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। गोलू के द्वारा थाना एलाऊ में तहरीर दी गई थी। इसी मामले में गोलू के समर्थन में भाजपा नेताओं ने कैबिनेट मंत्री से भी थानाध्यक्ष की शिकायत की गई थी। ऐंकी ने थाने में तहरीर देते हुए कहा है कि रविवार सुबह गूजरपुर निवासी ऑटो चालक के समर्थकों श्रीकृष्ण, ऊदल सिंह व लालू पुत्रगण रामनाथ, रजनेश पुत्र रामसिंह, मोनू व सोनू पुत्रगण फूलसिंह व कुछ अज्ञात लोगों ने ऐंकी की दुकान पर पहुंच कर हमला कर दिया। ऐंकी की दुकान पर हमला होने की खबर मिलते ही उनके समर्थन में भाजपा नेताओं ने थाना एलाऊ पहुंच कर थाने का घेराव करने लगे। सूचना मिलते ही सीओ सिटी सन्तोष कुमार थाना एलाऊ पहुंच गए। सीओ सिटी ने भाजपा नेताओं को कार्यवाही का आश्वासन देकर शान्ति व्यवस्था कायम कराई। थाने पहुंचे भाजपा नेताओं में जिला पंचायत सदस्य जीतू सिसौदिया, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिल राजपूत, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा गौतम चौहान, एलाऊ मण्डल अध्यक्ष प्रेमचंद पाण्डेय, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुभाष राजपूत, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रॉकी चौहान, राज ठाकुर, शिव प्रताप चौहान, निक्की चौहान, देशराज राजपूत सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपाई थाने में मौजूद रहे।