श्री राधारानी रोटी कपड़ा बैंक ने जरुरत मंदो में किए वस्त्र वितरण

रिपोर्ट
प्रताप सिंह

श्री राधारानी रोटी कपड़ा बैंक द्वारा आज मथुरा रेलवे स्टेशन की सेकंड एंट्री गोपाल नगर की तरफ वस्त्र वितरण किए गए पिछले एक हफ्ते में यह लगातार तीसरी बार वस्त्र वितरण का कार्यक्रम किया गया है। यह जानकारी देते हुए श्री राधा रानी कपड़ा बैंक के संस्थापक अध्यक्ष संजय पंडित ने बताया साथ ही उन्होंने अपील की इस वक्त शीत ऋतु का प्रकोप शुरू हो गया है। सभी से अनुरोध है। कि मथुरा के विभिन्न क्षेत्रों में जहां भी आप मौजूद है। अपने-अपने क्षेत्रों में गरीब लोगों को गर्म वस्त्र उपलब्ध कराएं क्योंकि गर्मियों में तो एक बनियान में भी गुजारा हो जाता है। मगर असली कपड़ों की जरूरत सर्दियों में ही होती है। और इस वक्त अच्छी-खासी ठंड शुरू हो गई है। ताकि सड़क किनारे रहने वाले लोग निराश्रित लोगों को गर्म वस्त्र उपलब्ध कराई जा सके जिसको संभव हो सके वह कंबल उपलब्ध कराएं। मफलर ,टोपी, कंबल आदि श्री राधा रानी के कार्यालय पर भी जमा करा सकते है। जिससे कि हम उनको छटनी करके जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा सकते है।
श्री राधारानी रोटी कपड़ा बैंक की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी पंडित ने जानकारी देते हुए कहा कि कि कई वर्षों से इस तरह की सेवा लगातार करते आ रहे है। समाज के सभी लोगों का इसमें भरपूर सहयोग मिलता है जिनके योगदान से ही यह कार्य संभव हो पाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिवाली के उपरांत कंबल वितरण का प्रोग्राम किया जाएगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ की सुवर्चा गौतम ने बताया दिवाली के बाद हम सभी मातृ शक्तियों रात को गाड़ियों में निकलते है। सड़क किनारे जो वाकई में जरूरतमंद है। उनको कंबल वितरण करते है। नर सेवा नारायण सेवा, दीन हीन दुखियों की सेवा करके तो देखो आपके चेहरे पर अलग ही आभा नज़र आएगी। वितरण कार्यक्रम में उमाकांत गौतम, राधिका दीदी,योगेश अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।