भटकी न फिक्र फिर कभी मदहे नबी के बाद डा.मुहिब रिज़वी

रिपोर्ट
राजेश प्रताप सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार

जश्ने नूर में बरसे अक़ीदत के फूल कर्बला सिविल लाइन के निकट अली कालोनी स्थित डाक्टर सारिब हुसैन मौरान्वी के आवास पर हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा स अ और जनाबे जाफ़रे सादिक़ (अ )के जन्मदिन के उपलक्ष में हुआ जश्ने नूर शोअराओं ने बरसाये अक़ीदतों के फूल जश्न की शुरुआत तिलावते कलामे पाक से अयान अब्बास ने की उस्ताद शायर डा रज़ा मौरान्वी ने अपना बेहतरीन कलाम पेश करते हुए पढ़ा – मेरा मौला दे रहा है उदनो मिन्नी की सदा,फिर रसूले फिक़्र को मेराजे मिदहत क्यों न हो।

मौलाना मो0 रज़ा ज़ैदपुरी ने अपना कलाम पेश करते हुए पढ़ा-सुखन के फूल खिले हैं सना की चादर में,महक उसी की बसी है हवा की चादर में।डा 0 शारिब मौरान्वी नेअपना कलाम पेश करते हुए पढ़ा – पहुँच चुके थे वो कुछ इतना रौशनी के क़रीब,बुझा चराग तो पलटे न तीरगी के करीब।अजमल किन्तूरी ने बेहतरीन निज़ामत के फ़राएज अंजाम देते हुए अपना कलाम पेश किया – खुदा का हुक्म हुआ है फलक के मकीन को,रौशन अब अपने नूर से करदो ज़मीन को।

डा. मुहिब रिज़वी ने अपना बेहतरीन कलाम पेश करते हुए पढ़ा – भटकी न फिक्र फिर कभी मदहे नबी के बाद,जाती कहाँ ये मुफलिसी शहरे सखी के बाद,जाफ़र के बदले काजिमे तारीक के मुरीद,जन्नत की आरज़ू न करें खुदकुशी के बाद।आरिज़ जर्गान्वी ने अपना कलाम पेश करते हुए पढ़ा – तक्मील ए मारेफत है मोहब्बत रसूल की,है बन्दगी खुदा की इताअत रसूल की।मौलाना अली मेहदी ने अपने बेहतरीन अन्दाज़ में कलाम पेश करते हुए पढ़ा – वक़्त के मरहबो अन्तर से निपटने के लिए,फिर कोई फातहे खैबर सा गजनफर दे दे।मो0 मेहदी उर्फ़ शाज़ी नक़वी ने अपना कलाम पेश करते हुए पढ़ा – मुस्तफ़ा के साथ है सारा ज़माना देखिये , धड़कनों के साथ दिल का मुस्कुराना देखिये।हाजी सरवर अली कर्बलाई ने भी अपना कलाम पेश करते हुए पढ़ा – वरूदे मुस्तफ़ा और आमदे मसऊदे जाफ़र है।मसर्रत दोहरी ईदों की मुहिब्बों को मयस्सर है।यहाँ फैली है खुशबू अब रिसालत और इमामत की।मशामे आलमे इंसानियत जिससे मुअत्तर है।इसके अलावा हसन मेहदी एडवोकेट सलीम क़ाज़मी ,ज़मानत अब्बास,आसिफअख्तर बाराबंकवी,हैदर आब्दी हैदर अब्बास,रज़ा मेहदी व अली सल्लमहू ने भी नज़रानये अक़ीदत पेश किया ।महफिल-ए-नूर के बाद सभी ने एक दूसरे के दी मुबारकबाद।मांगी मुल्क के लिए चैन अमन की दुआएं,शोशल डिस्टेन्सिन्ग व सेनेटाइजर के साथ सम्पन्न हुआ सफल महफ़िल का आयोजन।