अनियंत्रित पिकप खम्भे से टकराई टूटा पोल

संदेश महल
हरगांव सीतापुर।हरगांव थाना क्षेत्र के दतेली मार्ग पर ग्राम मुसहैया के पास गुरुवार शाम लगभग चार बजे एक तेज रफ्तार पिकप अनियंत्रित होकर बिजली के पोल में टकरा गई। और खांई में जा गिरी। पिकप की जोरदार ठोकर से पोल बीच से टूटकर गिर गया। पिकप के टकराने से कोई हताहत नहीं हुआ है।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हैदरपुर फीडर के लाइनमैन रमेश कुमार व विवेक सिंह ने पिकप की ठोकर से बिजली पोल टूटने की सूचना विभागीय अधिकारियों को दे दी है।इस संबंध में उपखंड अधिकारी रामाज्ञा ने बताया पोल टूटने की मेरे पास कोई जानकारी नहीं है।

error: Content is protected !!