रामकुमार मौर्य
रामनगर बाराबंकी संदेश महल
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर लोधेश्वर महादेवा में बुधवार के दिन भक्तों की काफी भीड़ होगी। क्योंकि इस दिन बहुत से शिव भक्तगण प्रयागराज में स्नान करके लोधेश्वर महादेवा पहुंचकर पवित्र गंगाजल से शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं।इस पावन अवसर पर विद्यालयों में मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना की जाती है ।बहुत से विद्यालयों में एक दिन पूर्व से रामचरितमानस का पाठ किया जाता है। उसके बाद बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती जी की विधि विधान से पूजन अर्चन करके प्रसाद आदि का वितरण किया जाता है। हर वर्ष की भांति इस बार भी लोधेश्वर महादेवा स्थित न्यू संजय मेमोरियल विद्यालय में रामचरितमानस का पाठ मंगलवार के दिन प्रारंभ हो गया है। जो बुधवार के दिन बसंत पंचमी के पावन अवसर पर समाप्त होगा ।इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश कुमार शुक्ला, रामकुमार मौर्य, रश्मि श्रीवास्तव सहित शिक्षक व बच्चे लगे हुए हैं।