केयान में भारत की नामचीन कंपनी पराज ने किया कार्य का शुभारंभ

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल
गीडा सेक्टर छब्बीस में जहां सिविल कार्य पूर्णता की तरफ आगे बढ़ रहा है वहीं डिस्टीलरी के क्षेत्र में यूरोप तक पांव फ़ैला चुका पराज़ इंडस्ट्रीज लिमिटेड जिन्हे केयान ने डिस्टलरी लगाने का अनुबंध दिया है,जहां उनकी कार्य शुरू करने की तारीख मार्च के आखिरी में तय थी उन्होंने कंपनी के महाप्रबंधक एपी मिश्रा के साथ उनके टीम के बेहद ऊर्जावान सदस्यों अंकुर गंगवार सहायक महाप्रबंधक नितिन दीक्षित,सहायक महाप्रबंधक अमित पांडेय,और सिविल के हेड नेरंदर सैनी के अथक प्रयासों से कम वक्त में पूरी गुणवत्ता के साथ सिविल कार्य पूर्ण कर तकनीकी कार्यों के लिए अवसर प्रदान किया। आज विधि विधान से पूजा अनुष्ठान कर नारियल फोड़ कर हनुमान जी के आशीर्वाद से कार्य का शुभारंभ कर दिया। कंपनी के एमडी विनय कुमार सिंह निरंतर बिना रुके बिना थके प्रगति की गहन समीक्षा करते रहते हैं,पूरी टीम को जहां जिम्मेदारी के साथ लगे रहने के लिए निरंतर प्रेरित करते रहते हैं वहीं सभी को पूरी गुणवत्ता,सुरक्षा,और सावधानी से कार्य करने की नसीहत भी देते रहते हैं। आज के पूजन समारोह में पराज के तकनीकी टीम के साथ उनके साइट हेड अनिल कुमार झा के अलावा के के ग्रुप के साइट हेड बी एन तिवारी सहित सभी केयान डिस्टिलिरिज के सभी श्रमयोद्धाओं ने मिलकर प्रभु श्री राम के साथ सभी देवता गणों के जयकारा लगाते हुए निष्ठा ,समर्पण और जिम्मेदारी के साथ प्रोजेक्ट को तय वक्त से पहले पूरा करने का संकल्प लिया। प्रबंधक प्रशासन आत्मा नंद सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया।

error: Content is protected !!