मुकदमें में पैरवी को लेकर सुभासपा नेत्री की हत्या

एसपी की बड़ी कारर्वाई तीन गिरफ्तार
कोतवाली प्रभारी लाइन हाजिर

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने अवगत कराया है कि डीघा, संतकबीरनगर प्रकरण में भूमि विवाद(पैमाइश/कब्जा) नहीं है। मृतका के चाचा ससुर द्वारा कुछ समय पहले जमीन बिक्री कम पैसे में करने तथा बिक्री उपरांत पूरे पैसे न मिलने इत्यादि वजह के चलते आत्महत्या कर ली थी। जिसके संबध में खलीलाबाद कोतवाली में अभियोग पंजीकृत है। परिवारजनों ने तहरीर दी है जिसमें आशंका व्यक्त की गई है कि उसी मुकदमे में पैरवी करने के कारण हत्या की गई है जिसमें पुलिस द्वारा 5 में से 4 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। गहनता से सभी पहलुओं की जाँच की जा रही है। मौके पे कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

error: Content is protected !!