ट्रेन में बम की सूचना से चला सर्च आप्रेशन सुरक्षित ट्रेन हुई रवाना
बाराबंकी संदेश महल
ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन ने बम की सूचना से हलचल मच गई। रेलवे अधिकारियों ने लखनऊ की ओर जा रही ट्रेन को सुबह 9:41 पर बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर रुकवा लिया। इसकी सूचना सेना के साथ स्थानीय पुलिस को दी गई।एएसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा पुलिस बल,दमकल,डॉग स्क्वायड टीम के साथ सर्च आप्रेशन चलाया। बम न मिलने पर करीब 50 मिनट बाद ट्रेन को 10:31 पर लखनऊ की ओर रवाना किया। इस बीच सुरक्षा जांच टीम भी ट्रेन में रवाना हुई।मिली जानकारी के अनुसार बरौनी से चलकर ग्वालियर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 11124 में रेलवे अधिकारियों को बम होने की सूचना मिली थी।करीब 50 मिनट तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया।ट्रेन की बोगी में बम होने की सूचना पर यात्रियों में डर का माहौल बन गया। ट्रेन रुकने पर यात्रियों में अफरातफरी मची रही। इस बीच जांच कर रहे एएसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने सभी यात्रियों से धैर्य रखने की अपील की। सेना और डॉग स्क्वायड टीम के साथ ट्रेन की बोगियों में रखे समानों और संदिग्ध वस्तुओं की पड़ताल शुरू की।ट्रेन में सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी प्रकार का कोई विस्फोटक समान या संदिग्ध व्यक्ति नही मिला। एएसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन में फोन से लावारिस संदिग्ध वस्तु होने की जानकारी मिली थी। इसको लेकर जीआरपी,आरपीएफ आर्मी को टीमों को अलर्ट किया गया। मौके पर सीओ सिटी, सीओ सदर मौके पर पहुंचे। ए एसपी ने बताया कि यात्रियों को कोई असुविधा न हो ध्यान में रखते हुए डॉग स्क्वायड टीम के साथ करीब एक घंटे चेकिंग अभियान चलाया गया। सुरक्षित ट्रेन को सुबह 10:31 पर रवाना कर दिया गया।