शौहर के इंतजार में थाने पहुंचीं दो बीवियां तीसरी बीवी के पास मिले मौलाना

जेपी रावत
लखनऊ संदेश महल
एक मौलाना अचानक लापता हो गए।पत्नी ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। नया मोड़ तब सामने आया जब दूसरी पत्नी भी थाने पहुंच गईं। पुलिस ने मोबाइल से लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि मौलाना गोंडा में अपनी तीसरी पत्नी के साथ आराम फरमा रहे हैं।
सआदतगंज निवासी मौलाना एक मदरसे में पढ़ाते हैं। बीती आठ फरवरी को वह अचानक लापता हो गए। उनकी पहली पत्नी ने काफी खोजबीन की। कुछ पता न चलने पर 16 फरवरी को सआदतगंज थाने में पति की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस सर्विलांस से मौलाना की लोकेशन ट्रेस कर ही रही थी कि 19 फरवरी को एक और महिला थाने पहुंच गई। उसने खुद को मौलाना को अपना पति बताया।
महिला ने बताया कि उनके पति लापता हो गए हैं। इस पर पुलिस के सामने विचित्र स्थिति बन गई। वहीं, मौलाना का मोबाइल कई दिनों तक स्विच ऑफ रहा। एक दिन मोबाइल ऑन हुआ तो मौलाना की लोकेशन गोंडा में मिली। वह अपनी तीसरी पत्नी के साथ थे। बीते 4 अप्रैल को पुलिस ने पहली पत्नी के सुपुर्द कर दिया।इसको लेकर किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं की है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

error: Content is protected !!