चंपावत उत्तराखण्ड संदेश महल
एस॰टी॰एफ ने एक किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थों के साथ एक अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर को गिरफ्तार किया।उत्तराखंड विशेष कार्यबल- एसटीएफ ने एक किलो 362 ग्राम नशीले पदार्थों के साथ एक अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। एस॰टी॰एफ के मादक-द्रव्य विरोधी दल ने चंपावत पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता पाई। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये में आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपित पिछले कई वर्षों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहा था। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की कुमाऊं यूनिट ने वर्ष 2024 में अब तक नौ किलो 703 ग्राम चरस बरामदगी कर चुकी है।