भदोही संदेश महल
लोकसभा चुनाव में जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के अन्तर्गत नई पहल करते हुए देश व प्रदेश में अपने तरह का विशेष ऐप सारथी जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा शुभारंभ कियां ‘‘बूथ सारथी एप्प’’ भदोही के डीघ दयावंती पूंज कालेज में हजारों लोगों की उपस्थिति में जिला अधिकारी विशाल सिंह द्वारा शुभारम्भ किया गया। एप्प लॉचिंग के समय हजारों लोगों ने अपने स्मार्ट मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑनकर इस पहल का स्वागत किया। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि देश व प्रदेश स्तर पर जनपद भदोही द्वारा मतदाता सुविधा एप्प-‘‘भदोही बूथ सारथी’’ एप्प विकसित किया गया है। मतदाताओं को बूथ तक सहजता से पहुंचने की जानकारी हेतु इसको बनाया गया है। इस ऐप्प के डाउनलोड के बाद जनपद का कोई भी मतदाता एप्प में पूछे गये आब्जेक्टिव विकल्प के साथ जैसे नाम, पिता का नाम, विधानसभा का नाम, गॉव का नाम आदि के क्रम भरने के बाद आपको अपने बूथ सहित बीएलओ का नाम व मोबाइल नम्बर तक उपलब्ध करा देगा। इससे मतदाता सुविधा व सुगमता के साथ मतदाता सूची में अपने मतदान केन्द्र और बूथ की जानकारी घर बैठे प्राप्त हो सके। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आशुतोष श्रीवास्तव व ने ‘‘बूथ सारथी एप्प’’ के तकनीकि पहलुओं पर बल देते हुए बताया कि यह अपने तरह का एक अनोखा चैटबॉट है, इस एप्प में मतदाता कार्ड/ईपिक कार्ड नम्बर डालकर या अपने विधानसभा, गॉव का नाम डालकर सम्बन्धित बूथ व बीएलओ का नाम व मोबाइल नम्बर की जानकारी प्राप्त होगी। जिसके माध्यम से आप सहजता व सुगमता के साथ 25 मई को अपने परिजनों के साथ अपने बूथ पर पहुॅचकर अपने अमूल्य मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपना अमूल्य मत आप दे सकेगे। दिये गये ई-शपथ को टचकर नाम, पिता का नाम, मोबाइल नम्बर, सेव करने पर ई-मतदाता शपथ प्रमाण पत्र प्राप्त हो जायेगा। आज पहले ही दिन लगभग 5 हजार से अधिक लोगो ने मतदाता शपथ लेकर डिजिटल प्रमाण पत्र प्राप्त किया। एप्प’’ को विकसित करने के लिए जिलाधिकारी ने ईडीएम आशुतोष को प्रशस्ति पत्र देकर उनके कार्यो की सराहना करते हुए सम्मानित किया।