झांसी संदेश महल समाचार
जिले के दीनदयाल सभागार में आयोजित सोशल मीडिया वॉलंटियर सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक विपक्ष पर हमला बोला। आचार्य प्रमोद कृष्णम् के बयान पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जरूर कुछ गड़बड़ कर सकते हैं। कांग्रेस हमेशा इस तरह के कृत्यों को करती रही है, जो सनातन धर्म के खिलाफ है। आज भारत में चुनाव है लेकिन इसकी चर्चा दुनिया के कई राष्ट्रों में हो रही है। पाकिस्तान के बड़े-बड़े नेता चाहते हैं कि कैसे भी कांग्रेस की सरकार बन जाए। मोदी की सरकार न बन पाए लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। यूपी में 80 की 80 सीटों पर भाजपा जीत रही है। बार-बार टिकट बदलने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से भ्रमित है। उनको समझ नहीं आ रहा है कि कौन-सा प्रत्याशी चुनाव लड़ पाएगा। न ही उनके पास कोई योजना है। सपा और कांग्रेस का गठबंधन भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे हुए लोगों का समूह है। एक तरफ भाई-बहन और मां की पार्टी है, जबकि दूसरी तरह अखिलेश की पार्टी है। जब सपा की सरकार थी तो एक-एक गाड़ी में 10-10 बंदूक रखकर चलते थे। आज यूपी में कोई माफिया सक्रिय नहीं है। सभी को जेल में ठूंस दिया गया है।