भदोही संदेश महल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भदोही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी त्रिमूल तुष्टिकरण की राजनीति करती है यह पार्टी हिंदुओ की हत्या, दलितों आदिवासियों का उत्पीड़न करती है । उन्होंने कहा ममता बनर्जी बंगाल में यूपी और बिहार वालों को बाहरी बताती हैं । यहां से त्रिमूल कांग्रेस पर चुनाव लड़ने पर कहा कि यहां सपा कांग्रेस हार मान चुके हैं, इसलिए मैदान छोड़कर भाग गए और उन्होंने यहां से टीएमसी को लड़ा दिया । त्रिमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पहली वाली बुआ (मायावती) सपा वालों को पहचान गई तो छोड़ दिया अब ये (अखिलेश) बंगाल से बुआ लेकर आए हैं। उन्होंने कहा आप लोग बुआ बबुआ के खेल से दूर रहना। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने 80 करोड़ लोगो को राशन दिया यह मोदी की गारंटी है अगलें पांच वर्ष तक यह दिया जायेगा 3 करोड़ को लखपती दीदी बनाया जाएगा 70 वर्ष के ऊपर के लोगो राशन फ्री दिया जायेगा उन्होंने कहा कि सपा सरकार में हर जिले एक माफिया के जिम्मे था लेकिन योगी सरकार ने इसे खत्म कर दिया है।