रामनगर बाराबंकी संदेश महल
बाराबंकी संसदीय क्षेत्र में सम्पन्न वाले चुनाव मे खबर संकलन के लिये पत्रकारों को समय से सूचना विभाग कार्ड नहीं दे सका।हर बार की तरह इस बार भी तमाम पत्रकार देर रात्रि तक अपना पास पाने के लिये जिला सूचना अधिकारी के कार्यालय में लाईन लगाने को विवस है।मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में खबर संकलन के लिये सूचना विभाग की ओर से पास उपलब्ध करायें जाते हैं।लेकिन तय समय पर आवश्यक कागजात जमा करवा लिये जाने के बावजूद चुनाव की पूर्व संध्या कार्ड उपलब्ध करवायें जाने के जिला सूचना कार्यालय पर बुलाया जाता है।जिले पर कार्य करने वाले पत्रकार तो येन केन प्रकारेण देर सवेर कार्ड प्राप्त कर लेने में सफल हो जाते हैं लेकिन ग्रामीण अंचल वाले तहसील स्तर के पत्रकार बीस तीस चालीस किलोमीटर की परिक्रमा करने को बाध्य होते हैं।बीते विधान सभा चुनाव में भी चुनाव सम्पन्न होने की पूर्व संध्या से देर रात्रि तक उपलब्ध करायें गये थे।जिसमें दर्जनों पत्रकारों के कार्ड बन जाने के बावजूद उन तक नहीं पहुंच पाते जिससे वह खबर संकलन के लिये नहीं निकल पाये।इस बार भी लोकसभा चुनाव की पूर्व रविवार की शाम को चार बजे पत्रकारों से कार्ड ले लेने की जानकारी सूचना विभाग की ओर से दी गयी थी।अब शाम को चार बजे से तमाम पत्रकार वहां एकत्रित हो गये जो देर रात्रि तक कार्ड पाने में लगे रहे।अब सवाल इस बात का है कि शासन प्रशासन की ओर से पत्रकारों के हर तरह से सहयोग का दावा किया जाता है।लेकिन यह सब एक जुबानी जंग से ज्यादा कुछ नहीं है।