लोकसभा चुनाव में अंतिम चरण मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जीतोड़ कोशिशें

चंदौली संदेश महल
लोकसभा चुनाव में अंतिम चरण में चंदौली में आगामी एक जून को होने वाले मतदान को लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों की नुक्कड़ सभाओं में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जीतोड़ कोशिशें की जा रही है।इसी के तहत राजनैतिक दल विभिन्न संगठनों का सम्मेलन आयोजित द्वारा अपने बढ़ते जनाधार का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में कल देर शाम चंदौली के कमालपुर स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित अन्नदाता (किसान) सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि आये किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की संसद में किसानों की समृद्धि के लिए कहा था कि देश का किसान समृद्ध नहीं होगा, तो देश समृद्ध नहीं होगा।आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत को बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की।उन्होंने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर किसान सम्मान निधि की धनराशि 12 हजार रुपये किये जाने का भरोसा दिलाया। सम्मेलन में आए किसानों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता व सांसद प्रत्याशी डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने चंदौली के विकास के लिए किसानों से एक मौका और दिये जाने की बात कही।उन्होंने सम्मेलन के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए कहा कि मोदी और योगी सरकार के कामकाज को गांव गांव तक लोगों को पहुंचाना बताया।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने काम के आधार पर जनता से एक मौका और दिये जाने की बात कर रही है।सरकार के कामों से लगातार सरकार में आने का दौर बन गया है ।किसानों को खाद व बीज के लिए अब लाठियां नहीं खानी पड़ रही है, उन्हें समय से खाद व बीज उपलब्ध हो जा रहा है।उन्होंने किसानों की समृद्धि के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि किये जाने की बात कही। मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रत्याशी चंदौली डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने आप के नेता संजय सिंह के बयान भाजपा को वोट देने वाले को अपवित्र पर कहा कि शराब घोटाले वाले अपने गिरेबान में झांकें, भाजपा वोट गंगाजल की तरह पवित्र है।वहीं सपा प्रमुख केंद्रीय मंत्री ने कहा की अखिलेश यादव पांच चरणों के चुनाव में इंडिया गठबंधन प्रचंड बहुमत मिलने और एनडीए को 150 सीट पर सिमटने के बयान पर कहा कि अखिलेश अपनी कन्नौज में फंसी सीट को लेकर रो रहे हैं ।उन्होंने दावा किया कि भाजपा अब तक के चुनाव में बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह व साधना सिंह ,विधायक सैयदराजा सुशील सिंह ने भी आये लोगों को संबोधित किया।सम्मेलन में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह के साथ ही पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता और जनपद के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में आये किसान मौजूद रहे।