दरोगा पर लगा रिश्वत मांगने का आरोप वायरल हो रहा वीडियो

सीतापुर संदेश महल
लहरपुर थाना में तैनात एक उपनिरीक्षक पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। वीडियो वायरल हो रहा है। जिसकी पुष्टि संदेश महल नहीं करता है। मिली जानकारी अनुसार सीतापुर जिले के लहरपुर थाना क्षेत्र में तैनात एक उपनिरीक्षक पर आईजीआरएस मामले को निपटाने के लिए घूस मांगने का आरोप लगा है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दरोगा पैसे लेने और देने की बात करते नजर आ रहे हैं। एसपी चक्रेश मिश्र के निर्देश पर इस मामले की जांच सीओ लहरपुर को सौंपी गई है।प्रकरण में सीतापुर पुलिस ने स्पष्टीकरण भी जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि लहरपुर थाना क्षेत्र के रूढा भवनाथपुर गांव निवासी अर्चना ने अपने पति रंजीत सास सुंदरी और ससुर कमलेश के विरुद्ध आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसकी जांच के क्रम में उपनिरीक्षक ने दोनों पक्षो को चौकी पर बुलाया था।
इस दौरान पीड़िता ने बताया कि आई जी आर एस में उसका एक हजार रुपया खर्च हुआ है। अगर वह उसे वापस मिल जाये तो वह कोई कार्रवाई नहीं चाहेगी। इस पर उपनिरीक्षक ने सुंदरी और कमलेश से अर्चना को एक हजार रुपये देने की बात कही। परिजनों द्वारा वार्तालाप के एक हिस्से को रिकार्ड कर दिखाया जा रहा है।एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि इस मामले की जांच सीओ लहरपुर से करवाई जा रही है। जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर उपनिरीक्षक पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।