संदेश महल
झरेेखापुर (सीतापुर)।सड़क बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग पत्थर डालकर सड़क बनाना भूल गया है। जिससे राहत देने की बजाय अधूरी सड़क दर्द दे रही है। सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे ग्रामीणों में विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रोष व्याप्त है। क्षेत्र के सीतापुर लखीमपुर मार्ग से मुमताजपुर गांव तक सड़क का चौड़ीकरण कार्य करीब एक वर्ष पूर्व शुरू कराया गया था। लेकिन ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण सड़क का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है। क्षेत्र के सिकंदरपुर, अलावलपुर, हरिबसपुर,उमरी, सलेमपुर,कल्लापुर आदि गांवों का यह मुख्य मार्ग है जिस पर सैकडों ग्रामीणों का ब्लाक,थाना,बाजार या किसी अन्य कार्य से सड़क पर पडे पत्थरों से गुजरकर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल भी खुलने वाले हैं जिससे यह पथरीली सड़क बच्चों के लिये भी मुसीबत बन सकती है।
ग्रामीण राजेश कुमार, भगवानदास, पंकज मिश्रा, विमल मिश्रा,खजान सिंह, चिंतन चौहान ने बताया कि सड़क बनाने के लिए अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिधि भी गंभीर नहीं दिख रहे हैं। सोचा था कि अब अच्छी सड़क मिल जाएगी, लेकिन पुरानी सड़क भी गई। इससे अच्छा तो पहली सड़क ही ठीक थी, कम से कम आराम से चले जाते तो थे।
लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता शैलेश कटियार ने बताया की सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है।