दहेज की मांग से तंग विवाहिता ने की खुदकुशी,20 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजनों द्वारा विवाहिता को इतना तंग किया गया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट बीस दिन बाद दर्ज कराई गई।
मामला जिला कन्नौज के थाना छिबरामऊ निवासी प्रेमवती पत्नी रामौतार ने अपनी पुत्री आरती की शादी 13 फरवरी 2010 को थाना क्षेत्र के ग्राम दिवरई निवासी रवि पुत्र आशाराम के साथ की थी। शादी के बाद ही ससुरालीजनों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा। मायके पक्ष के लोगों ने कन्नौज न्यायालय में मुकदमा दर्ज करा दिया। वर्ष 2012 में ससुरालीपक्ष ने कोर्ट में समझौता के बाद विवाहिता को घर ले गये।सास हसीना, ससुर आशाराम तथा पति रवि द्वारा पुन विवाहिता के साथ दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न किया जाने लगा। जिससे तंग आकर विवाहिता ने 28 अक्टूबर 2020 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।रिपोर्ट मृतका की मां प्रेमवती ने दर्ज कराते हुये कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाई है।