काशी विश्वनाथ मंदिर में कृष्ण भगवान की धूमधाम से मनाई गई छट्ठी

वाराणसी संदेश महल
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में इस बार पहली बार जन्माष्टमी मनाई गई है। कृष्ण भगवान के जन्म दिवस से लेकर लगातार 6 दिन तक कोई ना कोई उत्सव के रूप में विभिन्न देवताओं से लड्डू गोपाल की मुलाकात करायी गयी और इसी के साथ आज अंतिम दिन उनकी छट्ठी मनाई गई। इस अवसर पर महिलाओं ने सोहर और भजन गाया। इसी के साथ भगवान श्री कृष्ण के जन्म का समारोह आज सम्पन्न हुआ। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि पहली बार काशी विश्वनाथ मंदिर में श्री कृष्ण भगवान का जन्म उत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

error: Content is protected !!