मनरेगा में अनियमितता बिना काम कराए हो गया भुगतान

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर।विकास खंड पौली में चल रहे मनरेगा की सोशल ऑडिट बैठक में अनियमितता का मामला सामने आया है। बुधवार को चार ग्राम पंचायत गौरापार गोसईसीपुर, हड़िया माफी, गौवापार, गागरगाड़ मे मनरेगा की सोशल आडिट हुई। टीम ने पिछले वित्तीय वर्ष में कराई गई परियोजनाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनेक परियोजनाओं पर बिना काम कराए भुगतान लेने का मामला सामने आया। टीम ने रिकवरी की रिपोर्ट भेजी है। ग्राम पंचायत गौरापार उर्फ गोसईसीपुर में कच्चे कार्य की एक परियोजना पर बिना काम कराए भुगतान ले लिया गया। टीम ने उक्त परियोजना पर खर्च की गई रकम की वसूली कि रिपोर्ट शासन स्तर पर भेजी है। हड़िया माफी में कच्चे एवं पक्के 39 परियोजनाओं पर लगभग 45 लाख रुपये खर्च किये गए। यहां भी अनेक परियोजनाओं पर शिलापट्ट नही लगाए गए। जब कि शिलापट पर धन व्यय किया गया। ग्राम पंचायत गागरगाड़ में कुछ ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मिट्टी की कुछ कार्य योजना पर काम ही नही हुआ। गौवापार में सोशल ऑडिट टीम अमौली स्थित पंचायत भवन पर लगभग दो घण्टे ग्राम प्रधान का इंतजार करती रही। दो घण्टे बाद गांव के कुछ लोग पहुंचे तब जाकर सोशल ऑडिट शुरू हुई। यहां पिछले वित्तीय वर्ष में कराए गए चार परियोजनाओं का स्थलीय सत्यापन किया गया। गांव में तेरह आवास में अधिकांश अपूर्ण पाए गए।
बैठक से सचिव, तकनीकी सहायक, महिला मेट, पंचायत सहायक आदि अनेक जिम्मेदार नदारद रहे।इस अवसर पर सोशल आडिट टीम के क्वार्डिनेटर देवेन्द्र तिवारी , कालिन्दी यादव, रामपाल, सुनिल शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट शासन स्तर पर भेजी जा रही है।