मथुरा टैंक चौराहा पर यादव समाज ने मनाया रेजांगला शहीद दिवस

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

वीर अहीर शहीद रेजांगला दिवस के अवसर पर अखिल भारत वर्षीय और यादव समाज मथुरा द्वारा युवा यादव महासभा के जिला अध्यक्ष गौरव यादव किशनपुरिया की अध्यक्षता में यादव समाज के साथ अन्य समाज के गणमान्य लोगों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर रेजांगला शहीद दिवस टैंक चौराहा पर मनाया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गौरव यादव ने कहा कि रेजांगला हमारे वीर शहीदों के शौर्य और पराक्रम कि निशानी है। हमारी नई पीढ़ी को रेजांगला से राष्ट्र भक्ति कि प्रेरणा मिलती है। साथ ही उन्होंने अहीर रेजीमेंट कि भी मांग करते हुए अहीर रेजिमेंट को अहीरों कि आन मान शान का मुद्दा बताया।
शिव कुमार यादव ने कहा कि समाज कि एकता से ही अहीर रेजिमेंट बनेगी हमें एकता के बंधन में बंधना होंगा उनकी शहादत पर बारम्बार नमन करते हैं। रवि यादव विधायक प्रतिनिधि ने रेजांगला युद्ध कि विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस युद्ध में 120 में से 114 अहीर जवान शहीद हुए थे 6 जो वीर अहीर जवान बचे थे उनमें से 3 आज भी जीवित है। जिनके सम्मान में आज केंडल जलाकर दो मिनट का मौन कार्यक्रम कर रहे हैं।
अध्यक्ष जयहिंद फाउंडेशन ट्रस्ट श्रीमती भारती यादव ने कहा कि आज का दिन अमर शहीदों को याद करने का दिन है। इस अवसर पर हम पैरामिलिट्री फोर्स और बीएसएफ के शहीदों को भी शहीद के दर्जे की मांग करते हैं।
कार्यक्रम में विजय यादव प्रदेश अध्यक्ष श्री कृष्णा वाहिनी मंगल यादव प्रदेश महासचिव अखिल भारत वर्षीय युवा यादव महासभा उ.प्र. श्रीमती भारती यादव बब्लू यादव प्रदेश उपाध्यक्ष यादव उत्थान समिति उ.प्रदेश प्रेम यादव महानगर अध्यक्ष अखिल भारत वर्षीय युवा यादव महासभा महानगर ब्रजदीप यादव अभिषेक यादव भूरी सिंह यादव राघवेंद्र अभिषेक यादव एडवोकेट विनय यादव सनी यादव किशन बिहारी उर्फ गुड्डू यादव विशाल यादव शेरा यादव गिरीश यादव डॉ ललित यादव नीरज यादव क्रांति अनुराग संजय अनिल यादव अनार सिंह यादव आशीष यादव अभय प्रताप यादव अंकित यादव अजय अफताब देवेंद्र यादव प्रशांत यादव आकाश यादव दीपक यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।