संदेश महल समाचार
उमरिया जिले के विश्व विख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में इन दिनों काम से हाथियों की छुट्टी चल रही है, वर्ष भर जंगल की मॉनिटरिंग समेत कई काम इन दक्ष हाथियों से लिए जाते है और फिर चाहे वनराज को हांकने का काम हो या फिर जंगल के अंदर की अन्य कोई व्यवस्था हो। जिसमें ये खूब मन लगाकर अपने किरदार का निर्वहन करते है, जिसको लेकर साल भर काम के बाद इन दिनों हाथियो की विशेष आवभगत की जा रही है। जिसको लेकर हाथी महोत्सव बांधवगढ में मनाया जा रहा है। सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन में जिले भर से लोग पहुंचते है और इनके मनपसंद व्यंजन हाथियों को खिलाते है। हाथी महोत्सव में खास यह है कि बांधवगढ़ के सभी हाथियों को इस आयोजन में लाकर उनके स्वास्थ्य परीक्षण से लेकर उन्हें नहलाने और विशेष साज सज्जा के साथ ही मनपसंद व्यंजन परोसे जाते हैं और उन्हें अपने जमात से मिलने के अपूर समय दिया जाता है। इस दौरान उन्हें पूरा आराम करने दिया जाता है, वहीं कार्यक्रम की समाप्ति के बाद बांधवगढ़ की सुरक्षा से लेकर अन्य कार्यों में इनकी मदद की जाती है। इस हाथी महोत्सव में पार्क प्रबंधन से लेकर पूरे जिले के लोग हाथियों को देखने के लिए आते हैं और उन्हें अपने हाथों से गन्ना, फल और नारियल खिलाते है।