गागरगाड़ जेएमडी हॉस्पिटल पर इलाज के दौरान जच्चा बच्चा की मौत

घनश्याम त्रिपाठी
संत कबीर नगर संदेश महल
जिले के धनघटा मुख्यालय पर स्थित सगरगाड़ जेएमडी हॉस्पिटल पर इलाज के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गई। प्रसूता मृतका के पति संदीप मौर्य पुत्र लालमन निवासी हरेवा ने थाना प्रभारी धनघटा अनिल कुमार को तहरीर देकर अस्पताल संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया है। थाना प्रभारी धनघटा को दिए गए तहरीर में लालमन ने लिखा है कि 31- 8- 2024 को मैं अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर जेएमडी हॉस्पिटल पर जांच व सलाह लेने गए थे ।जेएमडी हॉस्पिटल पर मौजूद डॉक्टर नाजरा खातून व अस्पताल संचालक जगदीश चौधरी ने पत्नी को अपने बातों में फसा कर भर्ती कर दिए और कहे की कोई दिक्कत नहीं है बच्चा नार्मल पैदा हो जाएगा। सुबह 11:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक इलाज करते रहे जब पत्नी की तबीयत बिगड़ने लगी तो डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की धड़कन तेज हो गई है और अस्पताल से बाहर निकाल दिए मेरे मोबाइल नंबर से एंबुलेंस बुलाने के बाद जिले पर ले जा रहे थे कि रास्ते में मेरी पत्नी ने दम तोड़ दिया । मामले की जानकारी सी एच सी अधीक्षक मलौली को देने के बाद पत्नी को घर ले जाकर दाह संस्कार कर दिया।

error: Content is protected !!