हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के अजीतगंज थाना एलाऊ क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित पिता ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया मेरी 16 वर्षीय पुत्री कुसमरा मैनपुरी मार्ग स्थित सरस्वती इंटर कालेज अजीतगंज में कक्षा दस की छात्रा है। सोमवार को घर से विद्यालय आयी थी विद्यालय की छुट्टी होने के बाद वह घर नहीं पहुंची काफी खोजबीन करने के बाद मेरी पुत्री का पता नहीं चला मंगलवार को जब मैंने विद्यालय जाकर प्रधानाचार्य से पुत्री के बारे में पूछा तो मेरे साथ अभद्रता कर विद्यालय से भगा दिया थानाध्यक्ष एलाऊ सविता सैंगर ने बताया कि विद्यालय से गायब हुई छात्रा के संबंध में अभियोग दर्ज कर तलाश की जायेगी।