रोहिला में ग्रामीणों ने करंजे पर जल भराव गंदगी को लेकर प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप उत्पन्न हो रही बीमारियां

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी विकासखंड जागीर अंतर्गत ग्राम पंचायत आघार के ग्राम रोहिल्ला में प्रधान रचना यादव पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में ना तो साफ सफाई होती है ना कोई सफाई कर्मचारी आता है। ना कोई पानी का निकास है आरसीसी खरंजो पर पानी भरा है जिससे हम सब ग्रामीणों को निकलने में काफी समस्याएं होती हैं। और डेंगू मलेरिया जैसी काफी बीमारियां भी पनप रही है। गंदगी और खरंजे पर जल भराव होने के कारण स्कूली बच्चों को आने-जाने में निकलना मुश्किल हो जाता और उनकी ड्रेस भी खराब हो जाती है। गांव के ग्रामीण मुकेश बाबा ने मुख्यमंत्री दरबार में भी इसकी प्रार्थना पत्र दिया था। उसके बावजूद भी यहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई ग्रामीणों का कहना है कि कई बार प्रधान रजना यादव से भी शिकायत की लेकिन अभी तक उन्होंने अनसुनी कर दी। खरंजों पर पानी भरने से और गंदगी होने के कारण बीमारियां पनप रही हैं लोग बीमार हो रहे हैं। ग्रामीणों का यही कहना है कि पानी का निकास किया जाए और गलियों की साफ सफाई की जाए जिससे बीमारियां ना पनप सके इसी मौके पर रामकिशोर, हरीभान सिंह,राकेश, मुकेश बाबा, कुलदीप, राघुराज सिंह, बीरेंद्र, शिवम, कृष्ण मुरारी, ग्रामीण आदि मौजूद थे