रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
मथुरा थाना हाईवे के अंतर्गत तुलसी नगर मोहल्ले के एक परिवार की बेटी को 6 मुस्लिम युवकों द्वारा अपरहण कर तीन दिन तक बंधक बनाकर उत्पीड़न किया इस मामले की तहरीर परिवार ने थाना हाईवे में दी तो पुलिस द्वारा लड़की को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पूरी रात परिवारी जनों एवं पीड़िता को न तो किसी प्रकार का चिकित्सीय परीक्षण उपलब्ध हो सका और ना किसी अस्पताल के उच्च अधिकारी ने बात की जब यह मामला हमारी संज्ञान में आया तो हम स्वयं अपनी टीम के साथ पीड़ित परिवार से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे जहां जाकर पीड़ित परिवार से बात करने का प्रयास किया वह परिवार इतना डरा हुआ था कि वह अपनी बात बताने में हिचक रहा था काफी तसल्ली देने के बाद उस परिवार के मुखिया और पीड़िता के माता पिता ने बताया कि उनकी लड़की को 3 दिन पहले अपहरण कर लिया था और चौथे दिन जब वह बस स्टैंड पर अचेत अवस्था में मिली तब से आज तक जिला अस्पताल उनका परीक्षण कराने में असमर्थ था या तो यह जिला अस्पताल की साजिश है। कि वह दोषियों से पैसा लेकर इस परीक्षण के समय को निकालने का प्रयास कर रहे है। हम लोगों ने जब वहां पहुंचे तब जाकर पीड़िता का परीक्षण शुरू हुआ और उसके माता-पिता ने बताया कि उन्हें अनजान नंबरों से दोषी व्यक्ति फोन कर धमकी दे रहे है। वह उसके बेटे को मार देंगे जो कि उनका इकलौता बेटा है। करणी सेना ने मथुरा पुलिस प्रशासन से मांग की है कि वह पीड़ित परिवार को उचित सुरक्षा मुहैया कराए एवं दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम स्वयं उस परिवार को सुरक्षा देंगे और दोषियों को अपने तरीके से सजा देने का काम करेंगे आखिर पुलिस और जिला अस्पताल प्रशासन इस मामले को इतनी गंभीरता से क्यों नहीं ले रहा क्या इसका कारण यह है कि दोषी व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से है। या फिर मथुरा प्रशासन बल्लभगढ़ कांड को दोहराने का इंतजार कर रहा है। हम ऐसा नहीं होने देंगे करणी सेना की समस्त उत्तर प्रदेश की टीम पीड़ित परिवार के साथ है मथुरा की बेटी का बल्लभगढ़ की बेटी निकिता जैसा आश्चर्य नहीं होने देगी करणी सेना या तो प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लें अन्यथा हम लोग सड़कों पर उतर कर न्याय के लिए आंदोलन करेंगे।साथ मौजूद रहे जिला अध्यक्ष विष्णु ठाकुर, जिलाध्यक्ष युवा कृष्णा ठाकुर,महानगर अध्यक्ष अभिषेक चतुर्वेदी,जिला उपाध्यक्ष दिनेश ठाकुर,अभिषेक चौहान एवं अन्य सैकड़ों साथी मौजूद रहे।