घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल
जिले के विकास खंड पौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा नकहा में सोमवार को मनरेगा की सोशल ऑडिट के सत्यापन में अनियमितता सामने आई है ।बांध से प्राथमिक विद्यालय को जाने वाला इंटरलॉकिंग मानक विहीन होने से सोशल ऑडिट टीम के सत्यापन में बगैर बेस के ढ़हा हुआ मिला।सोमवार को चार ग्राम पंचायत निहैला, मुठही कला, नारायणपुर व नकहा ग्राम सभाओं में मनरेगा की सोशल आडिट हुई। नकहा ग्राम सभा में टीम ने पिछले वित्तीय वर्ष में कराये गये परियोजनाओं का निरीक्षण किया। सोशल आडिट टीम के सत्यापन में 7कच्चा व,3पक्का कुल 10 कार्य मौके पर मिला।टीम के सत्यापन में सात कच्चे परियोजनाओं पर कुल ₹18,89,220 तथा 3 पक्के परियोजना पर₹ 9,33,954 मिलकर के कुल,₹ 28, 23,174 ब्यय हुआ पाया गया । कुछ परियोजनाओं पर जन सूचना बोर्ड नहीं पाए गये। बीआरपी रामपाल ने बताया की नकहा ग्राम सभा में मनरेगा में हुए विकास कार्यों के सत्यापन के दौरान जो भी अनियमिता पाई गई है उसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी।