सगामई में पहुंचा डेंगू का डंक घर घर बिछीं चारपाई आधा सैकड़ा से अधिक बीमार

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के अजीतगंज विकास खण्ड जागीर क्षेत्र के गांव सगामई में आधा सैकड़ा से अधिक लोग बुखार की चपेट में हैं। बताते चलें कि घर- घर बीमारों के लिए चारपाई बिछीं देखी जा सकती हैं। प्राथमिकता के आधार पर सरकार द्वारा स्वस्थ्य विभाग के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए करोड़ों खर्च कर अभियान चलाये जाते हैं लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण बीमारों को समय रहते उपचार नहीं मिल पाता है। ग्राम प्रधान व सचिव की लापरवाही के कारण गांव की गलियों में घूरे -कूडे व गंदगी के अंबार लगे हैं।गांव की बस्ती में स्थित तालाबों में झाड़ियां खड़ी हैं जिससे मच्छर पनप रहे हैं। गांव के ही निवासी मीरा देवी एवं छबिराम का उपचार फिरोजाबाद में परिवारी जनों द्वारा कराया जा रहा है। सीएससी जागीर पर दो दर्जन से अधिक लोगों की जांच करायी गयी जिसमें डेंगू की पुष्टि हो चुकी है।सगामई के निवासी बलराम,निर्मल,मधु कुमार, ओमकार,अभिशेख, अर्पित, खेमराज, शांति, मुन्नी देवी, राजेश कुमार, प्रीति, आदि डेंगू से पीड़ित लोगों का सीएससी केंद्र जागीर पर उपचार चल रहा है। झोलाछाप डॉक्टरों की चांदी है बीमारों से मनमाने ढंग से वसूली कर रहे हैं ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी से मांग की है कि लापरवाह जिम्मेदारों पर कानूनी कार्रवाई कर विभागीय अधिकारियों को आदेशित कर साफ़ सफाई का कार्य कराया जाय एवं गांव में दवाईयों का छिड़काव हो जिससे बीमारियों की रोकथाम हो सके। मांग करने वालों में राजा ठाकुर, शिशुपाल गौर, राजेन्द्र अग्निहोत्री,राम भरोसे ,दिनेंद्र कुमार,राम आसरे शुक्ला,शिव प्रताप, मुकेश कुमार, अफजल अली, नन्ने खां, दुर्गविजय राजपूत,राजू आदि शामिल थे। डाक्टर आंनद किशोर चिकित्सा अधीक्षक जागीर ने बताया सीएससी केंद्र जागीर पर बीमारों का उपचार चल रहा है कुछ मरीजों की जांच के बाद डेंगू की पुष्टि हुई है गांव में शिविर लगाकर बीमारों का उपचार कराया जायेगा।

error: Content is protected !!