एसडीएम के खिलाफ आंदोलित हुए वकील

रणजीत सिंह
बहराइच संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच की कैसरगंज तहसील में तैनात उपजिलाधिकारी आलोक प्रसाद के खिलाफ अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। उनका आरोप है कि एसडीएम ने अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता की है।जिसके चलते तहसील के वकील आंदोलित हो गए हैं।
अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि एसडीएम आलोक प्रसाद वकीलों को सम्मान नहीं देते और उनके साथ अभद्रता से पेश आते हैं। इस मामले को लेकर सैकड़ों अधिवक्ता तहसील परिसर में इकट्ठा हुए और उनके खिलाफ नारेबाजी की। अधिवक्ता गंगाधर मिश्रा ने कहा कि अगर एसडीएम का आचरण नहीं सुधरता है, तो वे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे और उनकी कोर्ट का बहिष्कार करेंगे।
उपजिलाधिकारी आलोक प्रसाद वकीलों के आरोपों को निराधार बताया और कहा कि वह सभी के साथ उचित व्यवहार करते हैं।