हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के ब्लाक जागीर परिसर में आज विशेष संचारी रोग के कैम्प का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र मिश्र की अध्यक्षता में किया गया जिसमें ब्लाक के सभी सचिव तथा ग्राम प्रधानों व रोजगार सेवकों, तथा सफाई कर्मी शामिल हुए बैठक में रोगों से बचाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए तथा ब्लाक जागीर के समस्त स्टाफ एवं सफाई कर्मी का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया तथा खंड विकास अधिकारी ने प्रधानों को निर्देश दिए कि अपनी अपनी ग्राम पंचायत में एंटी मच्छर लार्वा का छिड़काव (सैनिटाइजड) अवश्य कराएं और गांवों में जो गंदगी है उसे साफ कराया जाये जिससे बुखार, डेंगू आदि बीमारियां न पनप पाये। उन्होंने प्रधानों को निर्देशित कर कहा कि गांवों में यदि किसी को बुखार आये तो तो स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल में दिखायें व जांच करायें झोलाछाप डॉक्टरों के चक्करों में न पड़ें। इस अवसर पर डॉ जितेंद्र सिंह द्वारा मरीजों को दवाइयां भी दी गयीं। बैठक में अनिल मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी,एडीओ, आलोक वर्मा, मुरारी लाल एडीओ कृषि विभाग, डाक्टर जितेंद्र सिंह,डा. रिशू, सचिव सुनील मिश्रा, मनोज कुमार,नीरज , अमित तथा प्रधानों में विशम्भर तिवारी,छविराम सिंह प्रधान प्रतिनिधि, गंगा देवी,हरिवसंत, आशीष पाल,आदि मौजूद रहे।