डीएम शिकायतकर्ता के घर पहुंचकर किया निस्तारण का भौतिक सत्यापन

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह जन-शिकायतों के निस्तारण को लेकर बेहद संवेदनशील हैं। जिस दिन से उन्होंने जनपद में कार्यभार ग्रहण किया है। वह लगातार किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के समयबद्ध, गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए फिक्रमंद है, पूर्व में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण का भी मौके पर जाकर निरंतर फीडबैक ले रहे हैं। उन्होने गत माह 14 अगस्त को छोटी नगरिया निवासी मनोज कुमार के शिकायती पत्र के निस्ताकरण का मौके पर जाकर शिकायतकर्ता से संवाद कर सत्यापन किया। शिकायतकर्ता द्वारा अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि दबंग, भू-माफियाओं ने गुंडई के बल पर उसकी पुरानी पैतृक जमीन पर अवैध कब्जा, जे.सी.बी. से नींव खोदने, जगह में खड़े हरे पेड़ काटे जाने, तहसीलदार के आदेशों की अवहेलना कर अवैध निर्माण की शिकायत की थी, जिस पर उप जिलाधिकारी सदर ने उक्त संदर्भ की जांच तहसीलदार सदर द्वारा कराई गयी थी। तहसीलदार सदर ने अपनी जॉच अख्या दि. 03 सितम्बर 2024 के माध्यम से अवगत कराया था कि मैनपुरी देहात की गाटा संख्या-579 अभिलेखों में सह खातेदारों के साथ बतौर संक्रमणीय भूमि अंकित है तथा प्रार्थी का अपने पड़ोसी काश्तकारों से भूमि को लेकर विवाद है, पैमाइश हेतु सहमति नहीं है, ऐसी स्थिति में शिकायतकर्ता को राजस्व संहिता-2006 की धारा-24 में वाद दायर कर शिकायत के निदान हेतु अवगत कराया गया। निस्तारण आख्या से जिलाधिकारी स्थलीय सत्यापन के दौरान संतुष्ट नहीं दिखे, उन्होने मौके पर उपस्थित तहसीलदार सदर को आदेशित करते हुये कहा कि आज ही राजस्व टीम से पैमाइश कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, तहसीलदार सदर विशाल यादव,आई जी आर एस. प्रभारी अनुज कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल आदि उपस्थित रहे।