खाद्यान्न बिक्री के लिए जा रहा था मौके पर पहुंची एसडीम व ईओ

 

दीपू सिंह
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के बेवर कस्बा में कंपोजिट विद्यालय पर मिड डे मील का खाद्यान्न बिक्री के लिए जा रहा था सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीएम व बीइओ ने इंचार्ज प्रधानाध्यपिका को दिया कारण बताओ नोटिस कम्पोजिट स्कूल बेवर के मिड-डे-मील का खाद्यान्न ई रिक्शा पर लोड कर बाजार में बिक्री के लिए जा रहा था सुवह 11 बजे भेजने की सूचना मिली तभी चेयरमेन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की सूचना उपजिलाधिकारी संध्या शर्मा को दी। खाद्यान्न लदा ई रिक्शा स्कूल परिसर से बाहर हो पाता उपजिलाधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए जांच शुरू हुई तो खाद्यान्न अलग अलग दो कमरों में और रखें होने की जानकारी सामने आई। खंड शिक्षा अधिकारी ने ई रिक्शा पर लदा खाद्यान्न स्कूल में ही रखवा कर प्रधानअध्यापिका अलका निम को कारण बताओ नोटिस जारी कर ,तमाम बिन्दुओं पर जवाब मांगा है। खंड शिक्षा अधिकारी कपूर सिंह परिहार ने बताया कि कम्पोजिट स्कूल की प्रधानाध्यापिका अलका निम पूर्व में ही पारस्परिक स्थानान्तरण प्रक्रिया के तहत कम्पोजिट स्कूल बेवर से स्थानान्तरण कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लिए 22जुलाई2024 को कार्यमुक्त कर दिया गया था। इसी बीच प्रधानाध्यापिका ने मेडीकल अवकाश की अर्जी लगाई। जनपद से कार्यमुक्त न होने के कारण 42 दिन का मेडीकल अवकाश स्वीकृत होगया। उसके बाद से बिना स्वीकृत अवकाश के अनुपस्थित चल रही थीं बिना विभाग को सूचना और बिना अनुमति लिए कार्यालय में20/9/2024 को अध्यापक उपस्थित रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने शुरू कर दिए जब कि उपस्थित बीएस ए कार्यालय पर देनी थी। 28/9/24 को बिना विभाग के संज्ञान में दिए लगभग 5कुन्तल गेहूं मिड डे मील का कहीं ले जाने की तैयारी कर ली थी चेयरमैन अध्यक्ष व जनता के लोग मिड-डे-मील का गेहूं बाजर में बिक्री के लिए लेजाने का आरोप लगा रहे है।