50 वर्षीय युवक की ट्रक की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत

मनीष कुमार/रवि चौहान
रामनगर बाराबंकी संदेश महल
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना क्षेत्र के ग्राम अमोली कला निवासी 50 वर्षीय दीनानाथ त्रिवेदी पुत्र पुत्तीलाल मंगलवार को अपने ननिहाल ग्राम बहलोलपुर श्रद्धा भोज में गए थे शाम की समय रामनगर बदोसराय मार्ग से मोटरसाइकिल से घर वापस आ रहे थे तभी भरसवां मोड़ के निकट ट्रक की चपेट में आ गए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर जहां पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!