हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में नगर के आगरा रोड रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में मंगलवार की सायं नारद मोह, रावणादि जन्म, रावण अत्याचार और आकाशवाणी की लीला का मंचन हुआ। श्री कृष्णानंद रामलीला-रासलीला मण्डल वृन्दावन के कलाकारों ने मंचन में दर्शाया कि लंका में ऋषि विश्वा के यहां रावण, कुम्भकरण आदि का जन्म होता है। लंका का राजा बनने के बाद रावण और उसके सहयोगी लगातार साधू-संतों और देवी-देवताओं के ऊपर अत्याचार करते रहे। रावण द्वारा ऋषि-मुनियों द्वारा किये जाने वाले धार्मिक अनुष्ठान यज्ञ हवन आदि में व्यवधान उत्पन्न किया जाता है। रावणादि के अत्याचारों से परेशान देवताओं के आग्रह पर भगवान विष्णु के पृथ्वी पर अवतरित होने की आकाशवाणी होती है। इससे पहले रामलीला का शुभारंभ कमेटी के अध्यक्ष महेशचन्द्र अग्निहोत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, मंत्री सुरेश चंद्र बंसल बीनू, कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता पप्पू ने भगवान के स्वरुपों की आरती उतारकर किया। इस दौरान नरेन्द्र राठौर, अजय गुप्ता, आदित्य जैन, ओमकुमार चौहान एड, मनोज चौहान, हाकिम सिंह राजपूत, कुलदीप सिंह, परवेन्द्र राठौर, आदर्श कुमार, रंजीत सक्सेना, उदय प्रताप उर्फ आशू, रवि श्रीवास्तव, आनंद दुबे आदि मौजूद रहे। रामलीला में आज श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में नगर के आगरा रोड़ स्थित रामलीला मैदान में चल रही श्री रामलीला में आज 2 अक्टूबर दिन बुधवार को सायं 7 बजे रामजन्म, बाल लीला, विश्वामित्र आगमन और ताड़का वध की लीला का मंचन होगा।