मुख्य सचिव ने भ्रमण कर विद्याज्ञान लीडरशिप ऐकेडमी की ली जानकारियाँ

सीतापुर (संदेश महल) मुख्य सचिव उ०प्र० शासन मनोज कुमार सिंह ने शिव नाडर फाउण्डेशन द्वारा कसमण्डा विकास खण्ड के सुरैंचा में अवस्थित विद्याज्ञान लीडरशिप ऐकेडमी में भ्रमण कर आवश्यक जानकारियाँ ली।
विद्याज्ञान एकेडमी के एडमेस्ट्रेटिव आफिसर कैप्टन विजय तिवारी ने मुख्य सचिव को विद्यालय का ले आउट दिखाते हुये सम्पूर्ण संरचना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया एवं उप प्रधानाचार्य कबीर ने परिसर स्थित ऐकेडमिक ब्लाक 1, लाईब्रेरी, कम्प्यूटर लैब, रोबोटिक्स लैब, कैफेटेरिया आदि का भ्रमण कराया एवं बच्चों के लिये शिव नाडर फाउण्डेशन द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। विद्याज्ञान की अवधारणा एवं उद्देश्यों के साथ साथ प्रवेश प्रक्रिया, शिक्षण गतिविधियों आदि की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार इस शैक्षणिक संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर छात्र-छात्रायें उच्च शिक्षा के लिये देश ही नहीं विदेशों के प्रख्यात विश्वविद्यालयों में भी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
तत्पश्चात कॉन्फ्रेन्स रूम में मुख्य सचिव ने प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा डा0 एम0के0एस0 सुन्दरम एवं महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा से विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुये नये विद्यालयों के स्थापना हेतु आज के अनुभवों को आगे की योजनाओं में सम्मिलित करने हेतु निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र, आई0ए0एस0 नितिन सिंह भी उपस्थित रहे। शिक्षा इनिशिएटिव शिव नाडर फाउण्डेशन उपमहाप्रबंधक मंयक सिन्हा ने सीतापुर के साथ साथ उ०प्र० के विभिन्न जनपदों में शिक्षा इनिशिएटिव प्रोजेक्ट के अर्न्तगत संचालित सभी कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। शिव नाडर फाउण्डेशन व अटल आवासीय विद्यालय के साथ हुये समझौते के अन्तर्गत शिव नाडर फाउण्डेशन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही लक्ष्यपरक, गुणवत्तापरक तकनीकी, कम्प्यूटरीकृत शिक्षा प्रणाली को व्यापक स्तर पर बढ़ाये जाने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जनपदों एवं सीतापुर के आठ ब्लॉकों पर काम किया जा रहा है। जल्द ही प्रदेश के सभी अटल आवासीय विद्यालयों में ऐकेडमिक ब्लाक 1, लाईब्रेरी, कम्प्यूटर लैब, रोबोटिक्स लैब, कैफेटेरिया आदि को शिव नाडर फाउण्डेशन द्वारा विद्याज्ञान विद्यालय की तरह स्थापित कर दिया जायेगा। मुख्य सचिव ने प्रसन्नता जाहिर करते हुये इसी तरह किसी अन्य गतिविधि में शामिल होने की इच्छा व्यक्त किया।
मुख्य सचिव के द्वारा शिक्षा प्लस कार्यक्रम के अंतर्गत पास हुए सभी लर्नर को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। शिव नाडर फाउंडेशन के द्वारा सीतापुर जनपद में विभिन्न ब्लॉकों में चयनित विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के संचालन के साथ-साथ ग्रामीण चयनित क्षेत्र में शिक्षा प्लस कार्यक्रम साक्षरता की दिशा में चलाया जा रहा है। उक्त लर्नर सीतापुर में शिव नादर फाउंडेशन के द्वारा चलाए जा रहे हैं।
मुख्य सचिव ने उक्त भ्रमण को आयोजित करने के लिये शिव नाडर फाउण्डेशन की हेड गर्वन्मेंट अफेयरर्स सुश्री कति करमचन्दानी एंव अन्य सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।