सीतापुर (संदेश महल)।पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 के तहत जनपद के समस्त थानों को नारी सुरक्षा,नारी स्वाबलंबन एवं नारी सम्मान हेतु विशेष अभियान चलाकर बालिकाओं महिलाओं को जागरूक करने के निर्देश दिये गये है शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी नोडल अधिकारी प्रकाश कुमार के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत जनपद के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत महिलाओं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे हेल्पलाइन नंबरों 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि तथा गुड टच, बैड टच के विषय में चौपाल लगाकर जागरुक किया गया। सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे शोहदो को चेतावानी देकर छोड़ दिया गया।