शतचंडी महायज्ञ की निकाली गई भव्य कलश यात्रा

संदेश महल
रेउसा (सीतापुर)शारदीय नवरात्रि के अवसर पर प्रतिवर्ष कस्बे के श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पर शतचंडी महायज्ञ और महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी कई सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन होना प्रस्तावित है। प्रातः 10 बजे से जल कलश यात्रा एवं शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।कलश यात्रा के साथ नव दिवसीय कार्यक्रमो का भी आयोजन प्रारम्भ हो गया। कार्यक्रम व्यवस्थापक सन्दीप मिश्र ने बताया कि प्रत्येक दिन शाम 7 बजे से होने वाली आरती कार्यक्रम का विशेष आकर्षण होती है।कार्यक्रमो की श्रृंखला में बाबा खाटू श्याम भजन संध्या,कवि सम्मेलन,भक्तिमय जागरण,अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ,जवाबी कीर्तन ,भव्य सुन्दरकांड पाठ एवं प्रत्येक दिवस कथा का आयोजन सुनिश्चित है।।
उन्होंने भक्तों से अधिकाधिक संख्या में कलश यात्रा में सम्मिलित होने की अपील की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष राजकुमार मिश्र,डॉ संदीप बाजपेयी,ज्ञान प्रकाश द्विवेदी,शिव प्रकाश द्विवेदी,सुधीर शुक्ल,जितेंद्र बाजपेयी,सोनू पोरवाल,मोहित पोरवाल,हरिओम पोरवाल ,रामप्रकाश पोरवाल,इंद्रेश मौर्य ,जीतू मिश्र मुकेश मिश्र आलोक बाजपेई श्रवण कोटेदार संजय कुशवाहा सम्पति मिश्र आदि के द्वारा व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जाता है। क्षेत्र गंगापुरवा लालपुर रामी पुर गोडवा महेश पुर नसीरपुर कोडर सहित दर्जनों गॉवों से जलयात्रा चहलारी घाट पहुंची क्षेत्र में देवी जागरणों एवं श्रीमद्भागवत कथाएँ प्रारम्भ होगी । थानाध्यक्ष रेउसा हनुमन्त तिवारी एवं थानगाँव पुलिस ने संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही ।

error: Content is protected !!