हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र के एक गांव के समीप नहर किनारे झाड़ियों में वीते दिन एक महिला का क्षत विक्षत शव प्लास्टिक के बोरे में बंद मिला था। पहचान न हो पाने पर शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
बताते चलें कि वीते रविवार को गांव किंन्हावर के लोग नहर के किनारे बकरियां चरा रहे थे। तभी दोपहर 12 बजे के लगभग उन्हें झाड़ियों से बदबू आती मालूम पड़ी तो छानवीन में एक प्लास्टिक के बोरे में एक शव मालूम पड़ा जिससे बदवू और खून निकल रहा था। जिसकी सूचना पर सीओ भोगांव सत्य प्रकाश शर्मा व थानाध्यक्ष अवनीश त्यागी मयफोर्स पहुंचे और शव को पहचान न हो पाने पर शव को मोर्चरी में रखवाया। वहीं रविवार की देर रात पुलिस अधीक्षक भी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।