हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के थाना बिछवा क्षेत्र का मामला बताते चलें कि थाना क्षेत्र के गांव वीलों निवासी महेश सिंह शाक्य पुत्र भुरई लाल उम्र लगभग 52 वर्ष शराब पीने का आदी था। शराब पीने की वजह से घर पर आये दिन कहा-सुनी होती रहती थी। वीते रविवार को भी वह शाम को शराब पीकर घर पहुंचा तो पत्नी से बाद बिबाद हो गया। पता नहीं उसे कौन सी बात नागबार गुजरी जो वह रात में किसी समय घर निकलकर सुल्तानगंज के नजदीक जग श्याम पैट्रोल पंप के पीछे अपने खेत पर आ गया और अपने गमछे से खेत पर खड़े बकैना के पेड़ पर गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार की सुबह जब लोग खेतों की तरफ शौच क्रिया के लिए गये तो शव को लटकते हुए देखा। जिसकी सूचना पर थानाध्यक्ष अवनीश त्यागी मयफोर्स घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पेड़ से उतरवाया। रोते बिलखते परिजन भी पहुंच गये। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।