हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के बिछवां विकासखंड सुल्तानगंज क्षेत्र के गांव देवगंज में रामलीला कमेटी द्बारा आयोजित रामलीलाका शुभारंभ किया गया। रामलीला के मंच पर लीला के पहले दिन नारद मोह व राम जन्म लीला का मंचन किया गया। रामलीला कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी पांडेय ट्रेडिंग कंम्पनी के मालिक कुलदीप पांडेय ने फीता काटकर व भगवान गणेश की आरती उतार तथा रामस्वरूप का पूजन कर किया। उन्होंने कहा कि नारी के चरित्र पर परिवार चलते हैं।राम के आदर्शों को मानने के लिए रामलीला खेली जाती है। रामलीला में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्शों को ग्रहण करने की आवश्यकता है। जीवन में कभी दुःख पास नहीं आयेगा। इससे पूर्व रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कोतवाल सिंह शाक्य, मनोज परिहार ओमवीर परिहार, सनी शाक्य अमन बाबू, चेतराम शाक्य, राधे राजपूत मिन्टू आदि लोग मौजूद रहे।