हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी उत्तर प्रदेश में खाली हुई विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है। जिसको लेकर प्रशासन ने 15 अक्तूबर से चुनाव आचार संहिता लागू कर दी। उपजिलाधिकारी राम नारायण वर्मा ने कुरावली क्षेत्र में जगह जगह लगी प्रचार सामग्री और होडिंग को हटवाने के लिए पैदल मार्च किया। बताते चले की उत्तर प्रदेश में खाली हुई कुल 9 सीटों पर उपचुनाव होने है जिसमे मैनपुरी के करहल विधानसभा की सीट भी शामिल है। इस सीट पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का कब्जा था जिसे लोकसभा में जीत के बाद छोड़ दिया था। विधानसभा की इन सीटों पर 13 नवम्बर को मतदान होना है और परिणाम 23 नवम्बर को घोषित होगा। जिसको लेकर प्रशासन ने चुनाव आचार संहिता लागू कर दी, इसी क्रम में कुरावली उप जिलाधिकारी ने नगर में पैदल मार्च कर जगह-जगह लगी होर्डिंग व प्रचार सामग्री को हटवाने का कार्य किया। उपजिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में लगी आचार संहिता लागू होने से खत्म होने तक किसी भी प्रकार की चुनावी प्रचार सामग्री या होर्डिंग न लगाए। अन्यथा आचार संहिता का उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उप जिलाधिकारी राम नारायण वर्मा, तहसीलदार अशोक कुमार, नायब तहसीलदार अखिल गोयल, क्षेत्राधिकारी चंद्र केश सिंह, थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान, एस एस आई संजय सिंह, उपनिरीक्षक अभिषेक त्यागी, नगर पंचायत बड़े बाबू अदनान उल्ला खान, सफाई नायक रामदेव, कर्मचारी सचिन, अमित मौजूद रहे।