हिमांशु यादव/सर्वेश यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के थाना क्षेत्र घिरोर अंतर्गत ग्राम नादऊ देवी धाम पंचायत बम्होरी अवाहार ब्लाक घिरोर में टेसू जैजी का ग्रामीणों ने शुभ विवाह बड़े हर्ष और उल्लास व नाच गीत के साथ किया। आपको बताते चलें कि यह प्रथा काफी दिनों से चली आ रही है। यह तो किसी को नहीं मालूम कि टेसू और झेंझीं के विवाह की लोक परंपरा कब से पड़ी पर यह अनोखी, लोकरंजक और अद्भुद है परंपरा है।बृजभूमि को अलग पहचान दिलाती है। जो बृजभूमि से सारे उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड तक गांव गांव तक पहुंच गई थी जो अब आधुनिकता के चक्कर में और बड़े होने के भ्रम में भुला दी गई है। इतिहास के पन्नों पर नजर डालें तो पता चलता है कि यह परंपरा महाभारत के बीत जाने के बाद प्रारम्भ हुई होगी। क्योंकि यह लोकजीवन में प्रेम कहानी के रूप में प्रचारित हुई थी इसलिए यह इस समाज की सरलता और महानता प्रदर्शित करती है। टेसू और झेंझीं महिलाओं ने खूब सजा कर हर्षालस के साथ प्रेम विवाह किया इसी मौके पर राहुल यादव, विमल कुमार, रामसेवक, कौशलेंद्र, आदित्य कुमार और गांव की महिलाओं आदि लोग सम्मिलित रहे।