नगर विकास मंत्री से मिले नगर पंचायत अध्यक्ष व प्रतिनिधि

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल
उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री ए के शर्मा से हैसर बाजार धनघटा नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि और उनके प्रतिनिधि एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी धनघटा नीलमणि ने मुलाकात कर नगर पंचायत के विकास का खाका तैयार किया।इसके साथ ही उन्होंने दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दी। साथ ही सदस्यता अभियान पर भी विचार विमर्श किया । हैसर बाजार धनघटा नगर पंचायत बनने के बाद से ही नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि एंव उनके प्रतिनिधि नीलमणि द्वारा प्रकाश के लिए स्ट्रीट लाइट, सी सी रोड निर्माण, नाला निर्माण एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।यही नहीं सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को विशेष अभियान चला कर किसी न किसी वार्ड की साफ सफाई व्यापक तरीके से की जा जाती है ।जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहता है इसके साथ ही तमाम जन सरोकारों से जुड़े कार्यों पर भी जिलाधिकारी संत कबीर से मिलकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा जनहित में कार्य कराए जा रहे हैं। जहां विधानसभा क्षेत्र में तीन गांव अगापुर गुलरिहा, छपरा मगर्मी व छपरा पूर्वी के खतौनी के आधार पर उन्होंने मिलने वाली किसान सम्मान निधि को दिलाने में अहम भूमिका निभाई। गुरुवार को लखनऊ में नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि एवं पूर्व धनघटा विधानसभा प्रत्याशी नील मणि ने नगर विकास मंत्री ए के शर्मा से मुलाकात कर नगर पंचायत में और तमाम तरह के योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर तमाम तरह की चर्चा किया। विधानसभा प्रत्याशी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि ने बताया कि मेरा सपना है की नगर पंचायत क्षेत्र को कैसे सुव्यवस्थित, स्वस्थ्य एंव स्वच्छ नगर पंचायत के अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन कराने के साथ एक आदर्श नगर पंचायत बनाया जाय।